Bhima Koregaon Case: Prof. Anand Teltumbde gets bail, NIA challenges SC

भीमा कोरेगांव मामला: प्रो. आनंद तेलतुम्बडे को मिली जमानत, NIA ने SC ने दी चुनौती

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी प्रो. आनंद तेलतुम्बडे को जमानत देने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के 18 नवंबर के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की बेंच ने 25 नवंबर को एनआईए की अपील पर सुनवाई के लिए आज मामले को सूचीबद्ध किया।

इस मामले की जांच एजेंसी एनआईए ने शीर्ष अदालत को बताया कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक ‘मिनी ट्रायल’ और ‘रोविंग इंक्वायरी’ की थी, जो मामले में इस स्तर पर मुकदमे को प्रभावित करेगी। मामले में तत्काल सुनवाई के लिए एनआईए की ओर से पेश वरिष्ठ कानून अधिकारी सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता आज पेश हुए। उन्हाेंने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि सीजेआई पीठ ने 25 नवंबर को सुनवाई के लिए अपील सूचीबद्ध की।

गौरतलब है कि 18 नवंबर को बॉम्बे उच्च न्यायलय ने अपने आदेश में भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के एक आरोपी प्रोफेसर आनंद तेलतुम्बडे को जमानत दे दी थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार में आभूषण, रियल एस्टेट करोबारियों पर छापा, 100 करोड़ से अधिक के बेहिसाब लेन-देन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *