राकेश टिकैत ने कहा – एमएसपी पर जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे

नैनीताल (एजेंसी/वार्ता): किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर केन्द्र सरकार नाकाम साबित हुई और देशभर के किसान जल्द ही एकजुट होंगे तथा बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने पर्यटन व उद्योगों को बढ़ावा देकर पहाड़ से पलायन रोकने की बात कही।

किसान नेता टिकैत निजी दौरे पर शनिवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। कोई एक राय नहीं बनायी गयी है। इससे देश के किसान आक्रोशित हैं ओर जल्द ही एकजुट होकर सड़कों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि देश में किसानों, मजदूरों व आम लोगों की स्थिति खराब है। केन्द्र सरकार आम लोगों के बजाय उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। सरकार उद्योगपतियों के जरिये किसानों की जमीन हड़पना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ों से पलायन बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार को पर्यटन व उद्योगों को बढ़ावा देकर पलायन को रोकना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि पहाड़ों में छोटे औद्योगिक केन्द्र स्थापित किये जाने चाहिए और उनसे किसानों को सीधे जोड़ना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिये बनाये गये एग्रीकल्चर सेटरों को बंद करने में लगी है। रिसर्च का काम भी विदेशी कंपनी को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में औद्योगिक पैकेज की अवधि समाप्त हो रही है। पलायन को रोकने के लिये इस अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए।

– एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़ें:

दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *