रिलीज़ हुआ तुषार कपूर की फिल्म मारीच का ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की आने वाली फिल्म मारीच का ट्रेलररिलीज हो गया है।

फिल्म मारीच में तुषार कपूर, नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव, दीपानिता शर्मा, और अनीता हसनंदानी की अहम भूमिकाहै।

अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ट्रेलर रिलीज़ करते हुए, तुषार कपूर ने लिखा, “मामा मारीच के नगरी में हर कोई है संदिग्ध, हर इंसान के है 2 चेहरे, और हर चेहरे के पीछे का सारे राज! आ रहा हूं मैं 9 दिसंबर को सबसे बड़ी बुराई को पकड़ने जा रहा हूं। अभी #MarrichTrailer देखें। #कैचदएविल मारीच 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में”

बता दे, मारीच एक मर्डर मिस्ट्री है, फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। तुषार कपूर फिल्म में पुलिसऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे।

तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म मैरिच का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों मेंरिलीज होने वाली है।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें:

दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *