मजेदार जोक्स: सभी को 72% गुड मॉर्निंग

गोलू – सभी को 72% गुड मॉर्निंग।

गप्पू – मतलब पुरे 100% क्यों नहीं?

गोलू – अरे 28% जीएसटी काटा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अंताक्षरी खेलते समय जीजा रोमांटिक अंदाज में हाथ पकड़ कर अपनी साली से बोला…
जीजा- सुन मेरी शहजादी, मैं हूं तेरा शहजादा
बाहों में लेके मुझे…कर ये प्यारा वादा…
अपना समझ के भूल न जाना, ओ दिलवाली साथ निभाना…
इस गाने पर साली शर्माकर ‘न’ से गाना गायी
साली- ना ना करते, प्यार हाय मैं कर गयी…कर गयी…
साली गा ही रही थी…
तभी बीच में टपक कर दादी बोली…
हद से भी ज्यादा तुम किसी से प्यार न करना…
वरना, 1 साल में हो जाएंगे आप लोग तीन से चार…
और फिर…तुम दोनों बहनों के बीच खड़ी हो जाएगी दिवार…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- जरा अलमारी से फाइल लेती आना।
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है।
गोलू- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था।
अब पत्नी की कोई गलती हो तो बताओ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *