शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर,आया ये बड़ा अपडेट

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ एक्टर शीजान खान जेल में हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. मीराभायंदर पुलिस ने आरोपी शीजान के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. बताया जा रहा है कि चार्जशीट तकरीबन 524 पन्नों की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान खान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी. इससे पहले वसई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. वहीं, तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी.

हाल ही में तुनिषा शर्मा के सुसाइड के करीब दो महीने बाद टीवी एक्टर चंदन के आनंद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि तुनिषा डिप्रेशन में नहीं थीं. वह सुसाइड से एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन वह उन्हें समय नहीं दे पाए थे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में चंदन ने कहा, ‘तुनिषा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम ही नहीं मिला. कभी कुछ न कुछ आ जाता था सेट पर.

‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में तुनिषा के मामा का किरदार निभा चुके चंदन ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि तुनिषा डिप्रेस थी, लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे बुरा लगता था, जब सब बोलने लग गए कि वे डिप्रेस थी. उसका दिल दुखा, बुरा महसूस हुआ और बाकी की कहानी वही जानती है कि क्या हुआ. मैं नहीं जानता हूं, लेकिन जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है.

गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने पिछले साल 24 दिसंबर को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल ’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. तुनिषा के निधन के बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और इस वक्त वह जेल में हैं.

यह भी पढे –

पपीता पेट के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत काम की चीज है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *