खराब मौसम के कारण कराची में खेला जायेगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट

लाहौर (एजेंसी/वार्ता): पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुल्तान में होने वाला दूसरा टेस्ट खराब मौसम के कारण कराची में स्थानान्तरित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीसीबी ने यहां जारी बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट खराब मौसम की स्थिति के कारण मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट को कराची में स्थानांतरित करने के लिये सहमत हो गये हैं। खराब मौसम के कारण पहले ही कई उड़ानें बाधित हो चुकी हैं और संभावित रूप से खेल का नुकसान भी हो सकता है।”

पीसीबी ने बताया कि यह मैच एक जनवरी 2023 के बजाय दो जनवरी 2023 को शुरू किया जायेगा। साथ ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की तारीख भी बदल दी गयी है।

पीसीबी ने कहा, “दोनों बोर्डों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी है कि दूसरा टेस्ट और तीन वनडे अब एक दिन के लिये आगे बढ़ाये जाएंगे। दूसरा टेस्ट दो जनवरी को शुरू होगा, जबकि तीन आईसीसी विश्व कप सुपर लीग मैच नौ, 11 और 13 जनवरी को खेले जायेंगे।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ग्रैंड स्लैम जीतने वाला रैकेट नीलाम करेंगी इगा स्वियातेक

Leave a Reply