देश में कोरोना संक्रमण से 259 लोग हुए स्वस्थ, स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 259 मरीजों के मुक्त होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,39,558 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.95 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4228 रह गयी है सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी दौरान इस महामारी के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,653 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,626 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4029561 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,306 है।

केरल में 15 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,486 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,953 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,520 है। महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले घटकर 253 रह गये हैं। इस दौरान 45 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,447 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 29 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 4,41,524 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 7751 बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नौ मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 21 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 1980480 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 26519 तक बरकरार है।

गुजरात में कोरोना के दो मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 186 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1266257 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11043 हो गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 105 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2104314 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 23633 पर बरकरार है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आठ मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 84 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 3556106 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है। इसके अलावा, चंडीगढ़,गोवा, हरियाणा, मणिपुर, ओडिशा में नए मामलों की पुष्टि हुयी है।

राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, लद्दाख, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट में 2018 में कॉलेजियम की बैठक का विवरण देने वाली याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *