बाड़मेर जिले में 20 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बाड़मेर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बालोतरा एवं पचपदरा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गुरुवार को स्कॉर्पियो वाहन सवार तस्कर सोहन लाल विश्नोई (29) निवासी गोदावास थाना कल्याणपुर हाल बलदेव नगर बालोतरा को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य फरार हो गए। गाड़ी से यह अफीम का दूध बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत 35 से 40 लाख रुपए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं इसमें लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो में बैठे चार लोगों को पकड़ना चाहा तो गाड़ी में से निकल चारों आरोपी अलग-अलग दिशा में भागने लगे। इनमें से एक सोहन लाल को टीम ने पकड़ लिया। स्कॉर्पियो की तलाशी में एक थैले में 23 पॉलिथीन के पैकेट में 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध पाया गया।

अफीम का दूध एवं स्कार्पियों जब्त कर तस्कर सोहनलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ओडिशा सर्तकता दल ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता लगाया

Leave a Reply