मजेदार जोक्स: 2 औरतें एक शादी में गईं जैसे ही

2 औरतें एक शादी में गईं जैसे ही एक कुर्सी पे बैठी

पहली औरत : रुक बहन मैं तेरी सीट साफ़ करदेती हूँ

फिर वो औरत दूसरी जगह बैठी तो फिर से

पहली औरत :रुक बहन मैं तेरी सीट साफ़ कर देती हूँ

तीसरी औरत : ये जहाँ बैठती है तो तुम इसकी सीट क्यों साफ करने लगती हो

पहली औरत: ये आज मेरा सूट पहनकर जो आई है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहन(पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है Function है।

पापा : क्यों ?

मोहन: 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी।

पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की चौथी साल गिरह पे

मोहन : आज कुछ नया करते हैं

पत्नी : आज कोई फिल्म देखें क्या ?

मोहन: कौन सी ?

पत्नी : कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग

मोहन : ठीक है,अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो….

हो गयी लड़ाई😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: वल्लाह तुम्हारा शकल हमारा बीवी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *