नई दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कोरिया के इंचियोन में 24 नवंबर से चार दिसंबर तक खेली गयी 19वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में छठां स्थान हासिल करने के साथ भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने आगामी एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारतीय लड़कियों का वापसी के बाद नई दिल्ली के करनाल सिंह स्टेडियम में एक समारोह में वापसी के बाद स्वागत किया गया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय सहित रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर रविंदर बुधानिया और दिल्ली जिला हैंडबॉल संघ के सचिव जसबीर सिंह बिस्ला ने खिलाड़ियों को उनकी इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी। इसके साथ ही आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आपके प्रदर्शन में और सुधार होगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम करेंगे।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: IND vs BAN 2nd Odi: बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से रौंदा, हसन मिराज़ का नाबाद शतक