देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 175 लोग स्वस्थ

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 175 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,40,592 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.97 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,845 रह गयी है सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,658 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। केरल में 12 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,403 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,301 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,524 है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 39 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,388 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,864 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,306 बरकरार है। महाराष्ट्र में पांच सक्रिय मामले घटकर 200 रह गये हैं। इस दौरान 20 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,595 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,408 पर स्थिर है।

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 96 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,27,192 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 9,205 है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के छह मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 13 रह गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 19,80,506 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 26,519 तक बरकरार है।

तमिलनाडु में कोरोना के पांच सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 62 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,158 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38,049 पर बरकरार है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के चार मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 67 हो गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 8,37,026 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,111 पर बरकरार है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पुड्डुचेरी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों में एक-एक कोरोना का मामला पाया गया है और राहत की बात यह है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली,दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: तमिलनाडु सरकार जलवायु परिवर्तन मिशन के तहत विभिन्न कदम उठाएगी

Leave a Reply