नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 90 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,255 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.94 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 251 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,39,056 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,638 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में छह राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,618 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,504 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,304 पर स्थिर है।
केरल में 51 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,520 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,759 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,507 है। महाराष्ट्र में पांच सक्रिय मामले घटकर 273 रह गये हैं। इस दौरान 37 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,353 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 187 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 12,66,246 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,1043 हो गयी है। तमिलनाडु में कोरोना के 12 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 100 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3556070 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38049 पर बरकरार है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के चार मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 24 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 1980462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 26519 तक पहुंच गयी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 107 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2104306 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 23633 हो गया है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के दो मामले बढ़ने से, इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 836974 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,111 पर बरकरार है। हरियाणा में कोरोना के तीन मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1045785 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 10714 हो गया है।
राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, लद्दाख, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा चार राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: सदन की उत्पादकता बढ़े, नये सांसदों का ज्यादा मौका मिले: नरेंद्र मोदी