देश की शीर्ष फुटबॉल लीग इंडियन सपर लीग (आईएसएल) का 11वां सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और 20 अप्रैल 2025 तक चलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अगले सत्र (2024-25) के सीनियर कैलेंडर की शुरुआत हर बार की तरह एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट डूरंड कप के साथ होगी जो 26 से 31 जुलाई तक खेला जाएगा।
आईलीग का आयोजन 19 अक्टूबर से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। सुपर कप भी एक अक्टूबर से 15 मई तक खेला जाएगा।
आईलीग-2 के क्वालीफाई टूर्नामेंट का काम करने वालाी आईलीग-3 का आयोजन एक अगस्त से 30 सितंबर तक होगा। आईलीग-2 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक खेली जाएगी।
संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप पांच से 15 नवंबर (ग्रुप चरण) और एक से 15 दिसंबर (फाइनल राउंड) तक होगी।
इंडियन वुमेन्स लीग का आयोजन 25 अक्टूबर से 30 अप्रैल तक किया जाएगा।
– एजेंसी