उदयपुर में दसवीं एण्डो-डायकोन 2022 दो दिवसीय सेमिनार शनिवार से

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): द एण्डोक्राइन एंड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट और डायबिटीज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार से यहां दसवीं एण्डो-डायकोन 2022 दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. डी सी शर्मा ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली ये सेमिनार इस बार दो वर्ष बाद हो रही है। इसलिए सभी में इसके प्रति उत्साह है। इसमें कुल 12 सत्र होंगे जिसमें प्रत्येक सत्र में 3 से 4 लेक्चर होंगे।

इसकी थीम बैंच टू बेडसाइड रखी गई है। डायबिटीज में नित नई आने वाली दवाएं, नए अनुसंधान, शोध पर सेमिनार में चर्चा की जाएगी। मशीन से डायबिटीज के उपचार पर चर्चा की जाएगी। हार्माेन्स पर पूरा एक सत्र होगा जिसमें नई दवाओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेमीनार में न सिर्फ संभाग वरन् राज्य भर से प्रतिभागी एवं विषय विशेषज्ञों के रूप में एम्स नई दिल्ली, पीजीआई चण्डीगढ़, कोलकाता, कानपुर आदि से विशेषज्ञ भाग लेंगे।

डा शर्मा ने बताया कि थायराइड, प्रजनन हार्माेन सत्र होगा। इसके दौरान छह केस स्टडीज भी शामिल हैं जिन पर चर्चा की जाएगी। इसका इनफर्टिलिटी पर प्रभाव, स्त्री-पुरूषों के हार्माेन्स में बदलाव पर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान टारगेटेड ऑडियंस फिजिशियंस, पीडियाट्रिशियन और गायनेकोलोजिस्ट हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: केसीआर ने की बीआरएस का झंडा फहराकर पार्टी की आधिकारिक घोषणा

Leave a Reply