मजेदार जोक्स: मुंह में पानी आना

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
.
.
संता – जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर – गेट आउट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता -तू स्कूल क्यों नही जाता
.
बंता – कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
.
बंता -क्यों ?
संता – कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर :- कल होमवर्क नही
किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
.
बबलू :- सर मुर्गा तो मै नही
खाता
मटर पनीर बना लेना।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
बंता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साहब मैं अपने परिवार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *